बिग ब्रेकिंग–शराब के नशे में दो गुटों में जोरदार भिड़त.

by | Nov 3, 2024 | Breaking | 0 comments

ऋषिकेश। शनिवार देर रात एम्स के समीप एक होटल के बबाहर शराब के नशे में दो गुटों में जोरदार भिड़त हो गई। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लात घूसे और लाही डंडे भी चले।

ऋषिकेश एम्स के समीप एक होटल के बाहर शराब के नशे में दो गुटों में जमकर लात घूंसे व लाठी डंउे चले। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।