उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने डेनिस शराब को लेकर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा डेनिस आज सब जगह बिक रही है तो क्या मेरे कार्यकाल में डेनिस जहर थी ?हरीश रावत फेसबुक वॉल-:डेनिश आज भी शराब के स्टोरों में बिक रही है, यहां तक कि पूर्व सैनिकों की कैंटीन में भी बिक रही है। उस समय की डेनिश जहर थी! आज की डेनिश अमृत है।आपको बता दें कि हरीश रॉवत के कार्यकाल में डेनिस को लेकर काफी बबाल हुआ था।