बिग ब्रेकिंग- किसान नेता टिकैत के उत्तराखण्ड दौरे पर खुद किसान नेता ही खड़े कर रहे क़ई सवाल।

by | Aug 11, 2021 | चमोली | 0 comments

किसान नेता राकेश टिकैत का उत्तराखण्ड आगमन पर घोर विरोध। उत्तराखण्ड किसान मंच के अध्यक्ष भूपाल चौधरी बोले- टिकैत अब किसानों के नाम पर चमका रहे अपनी राजनीति। उत्तराखण्ड । किसान नेता राकेश टिकैत के उत्तराखण्ड दौरे पर क़ई सवाल उठ रहे हैं उनके इस दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत देहरादून आये औऱ उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की लेकिन उनके इस दौरे को उत्तराखण्ड किसान मंच के अध्यक्ष भूपाल सिंह चौधरी ने राजनीति से प्रेरित बताया। चौधरी ने कहा कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन के नाम पर अब राजनीति करने पर उतर आए हैं उन्होंने टिकैत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाषणों से साफ झलक रहा है कि वो उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी का प्रचार करने आये हैं ।ऐसे में क़ई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। चौधरी ने कहा कि हम लोग यहाँ टिकरी बॉर्डर पर किसान हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं औऱ राकेश टिकैत राजनीति के जरिये अपने हित साधने में लगे हैं जोकि बर्दाश्त नही किया जाएगा। आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक राकेश टिकैत के देहरादून आगमन के दौरान आम आदमी पार्टी से काफी नजदीकियां बनी रही हैं इसी कारण टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों में टिकैत के प्रति भारी असंतोष है। ऐसे में जब टिकैत पर किसान ही आरोप लगा रहे हैं तो अब लग रहा है कि किसान आंदोलन भी राजनीति की भेंट चढ़ चुका है ।