बिग ब्रेकिंग -उत्तराखंड की एक और परीक्षा पर विजिलेंस का घेरा. ऐसे हुई थी नकल.

by | Jun 12, 2023 | उत्तराखण्ड, देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड. प्रदेश मे एक के बाद भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं. अब 2018 मे हुई आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के 19 पदों पर हुआ चयन भी विजिलेंस जांच के घेरे मे आ गया है. दरअसल आरोप हैं कि जिन अभ्यर्थियों से सेटिंग थी, उन्हें एक ऐसी गाइड के बारे में पहले ही जानकारी थी जिसमे से 80 प्रश्न हूबहू आ गये थे. इस आयुर्वेद परीक्षा में एक ही गाइड से पूरा विवि में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पेपर दिया गया था और परिणाम भी 22 घंटे मे आ गया था.

दरअसल यह परीक्षा मार्च 2018 में 798 अभ्यर्थियों ने दी थी। 19 पदों के लिए हुई परीक्षा के लिए 970 ने आवेदन किया था, जिनमें से 928 को लिखित परीक्षा योग्य माना गया था।

सूत्रों के मुताबिक, आयुर्वेद विवि का पेपर लीक करने की पुष्टि तो एसआईटी की जांच में ही हो चुकी है लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं हुई। नतीजतन पेपर लीक के आरोपी अफसर, कर्मचारी पांच साल से आजाद हैं। उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.