बिग ब्रेकिंग -हिमाचल में इन पदों के लिए मंगलवार 9 मई सुबह से करें आवेदन शुल्क जमा और पाएँ फटाफट नौकरी यहाँ.

by | May 8, 2023 | Uncategorized | 0 comments

हिमाचल. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है. यहाँ विभिन्न पदों के लिए  निकली वेकेंसी के लिए 9 मई  मंगलवार सुबह से आवेदन शुल्क जमा किया जायेगा जिसके बाद युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
अभ्यार्थियों का नाम मुख्य कार्यालय शिमला में  इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह सूचना केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने (165 पोस्टकोड /217 पोस्टकोड) पदों को भरने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (98164-37434)  पर ऑनलाइन इंटरव्यू हेतु आवेदन किया  था , वह  उम्मीदवार आज अंतिम तिथि दिनांक 09/05/2023 को अपना  इंटरव्यू / आवेदन शुल्क  (Application Fee) 2055/- रुपए शुल्क जमा करें. यह आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल ,एससी, एसटी ,ओबीसी, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है . सभी उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया एनजीओ/ एजेंसी द्वारा 10 मई 2023, 11 मई 2023,  12 मई 2023  को  टेलिफोनिकली ऑनलाइन ही ली जाएगी.  इस भर्ती प्रक्रिया में कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा गया है . उम्मीदवार आज जमा करें  इंटरव्यू शुल्क /आवेदन शुल्क 2055/- (Two Thousand Fifty Five Only).  कल सुबह दिनांक 09/05/2023 को 10:00 A.M बजे से लेकर रात 8:00  P.M बजे तक उम्मीदवार  अपना निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर ही भेजी जा रही है.                       उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-अकाउंट नंबर :- 7490000100020807 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा- सुंदरनगर जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं गूगल पे नंबर 98164-37434 एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा. आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा.
    यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है . इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 29 मई 2023 को  एनजीओ/ एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in  एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. चुने गए उम्मीदवारों की सूची 29 मई 2023 को  शाम 5:00  P.M बजे एजेंसी के अधिकारीक /ऑफिशियल  वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा. सभी चुने गए उम्मीदवारों को   जून माह के  प्रथम सप्ताह में जॉइनिंग आर्डर जारी किए जाएंगे.  आवेदन करते समय  उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. यह सभी पद विभिन्न विभागों/ हिमाचल स्टेट रूरल कॉरपोरेशन  लिमिटेड / हिमाचल स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड /मारुति/ हीरो हौंडा/ सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी ,चेकमेट, वर्धमान टेक्सटाइल, महिंद्रा , एमटी ऑटोक्राफ्ट , टाटा मोटर्स, मणिपुरम फाइनेंस, हिमाचल स्टेट हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन, आउटसोर्स एजेंसी/ मेडिकल कॉलेज/  फाइव स्टार होटल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हॉस्पिटल/ गैर सरकारी संगठनों /बैंकों आईसीआईसीआई बैंक,  इरीगेशन ,पब्लिक वर्क्स, एक्सिस बैंक,  एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,  लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ,डाबर इंडिया लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाएंगे. चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में  तैनाती/ जॉइनिंग दी जा सकती है. गौर रहे कि इलेक्ट्रीशियन के (10) पद जिला कांगड़ा के लिए आरक्षित किए गए हैं. शॉर्टलिस्ट  उम्मीदवार अपना (Application Fee) आवेदन शुल्क 2055/-  आज 8:00 P.M बजे तक भेज सकते हैं. उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन पत्र आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. यहां स्पष्ट बता दें, कि  पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान  लेटेस्ट जीके  (HP General Knowledge Latest) (Plus Two Standard) से संबंधित(20) प्रश्न पूछे जाएंगे. जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप नहीं होंगे. उम्मीदवार को इंटरव्यू प्रक्रिया में (12) क्रमांक लेना अनिवार्य/ आवश्यक किया गया है, तभी उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल / उत्तीर्ण   माना जाएगा. इंटरव्यू प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए उम्मीदवारों की ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड  (Record Maintains) हेतु मुख्य कार्यालय शिमला में रखी जाएगी. जिसको भविष्य में            आवेदनकरता/ उम्मीदवार    स्पष्टता जानने के लिए “सूचना का अधिकार” (RTI) लेकर  अपनी इंटरव्यू/ भर्ती प्रक्रिया की जांच  कर सकता है. चुने गए उम्मीदवारों का फाइनल परिणाम 29 मई 2023 को  शाम 5:00 P.M बजे उम्मीदवारों के नाम  सहित एवं इनरोलमेंट नंबर/ कैटेगरी  सहित घोषित किया जाएगा. इनरोलमेंट नंबर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को  इंटरव्यू के प्रश्न पूछने के लिए  एक प्रश्न के लिए आधे मिनट 1/2 (30 सेकंड) का समय दिया जाएगा . सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची हिमाचल सरकार के ऑडिट विभाग/ श्रम निरीक्षक/ संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. सभी चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र /जॉइनिंग ऑर्डर /भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवार की जी-मेल आईडी एवं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. सभी चुने गए उम्मीदवारों को जून माह के प्रथम सप्ताह में  जॉइनिंग देनी होगी.                        *नोट:-* यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू  प्रक्रिया में सफल नहीं होता है , उसके उपरांत एनजीओ/ एजेंसी असफल उम्मीदवार को फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट (F.S.E.A) नियुक्त करेगी. यह नियुक्तियां एजेंसी/ एनजीओ की दया याचना पर ही निर्भर रहेगी. जिनका मासिक वेतनमान 14500/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे . ऐसे उम्मीदवार जिनका परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी/  प्राइवेट सेक्टर / गैर सरकारी संगठन में कार्यरत नहीं है, उनको प्राथमिकता दी जाएगी. जिसका कार्य रोजगार कार्यालय/ पंचायती राज विभाग/ नगर परिषद/ बल्लभ डिग्री कॉलेज/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  निजी संस्थान से ही रहेगा. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र/ पुलिस अधीक्षक/ एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र  जमा नहीं करवाया है, वह   आज मंगलवार को 5:00 P.M बजे तक अपना  पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र  उपरोक्त एनजीओ/ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अवश्य भेजें. इस सूचना की प्रतिलिपि√√•• Endst No. 15973//-63.//-174. (Copy Forwarded To All ) सभी विभागों को प्रेषित कर दी गई है . इस सूचना की अधिकारिक पुष्टि उपसचिव ने की है.                                            SD/-                            HPUSSAL  Ltd,                    Vinit kumar ,               Dy.Secretary,                Shimla HP…..