बिग ब्रेकिंग -:हिमाचल की इस भर्ती में असफल उम्मीदवारों को मिल रहा नौकरी का सुनहरा अवसर.

by | Feb 19, 2023 | Uncategorized | 0 comments

हिमाचल. एक बहुत ही खुशखबरी भरी खबर उन सभी युवाओं के लिए है जो इस भर्ती में असफल हो गये थे. एचपीयूएसएसए आउटसोर्सिंग एजेंसी, ये शानदार काम कर रही है जिससे असफल युवाओं को दुबारा मौका मिल रहा है.

यह सूचना उन्हीं उम्मीदवारों को भेजी जा रही है, जिन्हें (FSEA) पोस्ट पर नियुक्त कर दिया गया है. शुक्रवार को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र/जॉइनिंग ऑर्डर. Joining Order Issue Dispatch… on dated:- 25/02/2023. नोट;- सभी नियुक्त/ चयनित उम्मीदवार सेवा में, सचिव, एचपीयूएसएसए आउटसोर्सिंग एजेंसी, सचिव, मुख्य कार्यालय, जिला- शिमला- 171002, को आज दिनांक 20/02/2023 को (F.S.E.A) पद पर नौकरी मिलने का “Thanks Letter” धन्यवाद पत्र हस्ताक्षर सहित एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर आज ही ऑनलाइन भेजना सुनिश्चित करें. जोकि रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रहेगा. लिखित परीक्षा में असफल उम्मीदवारों को नौकरी का मौका (F.S.E.A) Post जॉइनिंग सूचना (716/347 POST CODE). DATE:- 20/02/2023 February 2023 आज जमा करें सिक्योरिटी/ जॉइनिंग शुल्क आज 20/02/2023 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि Golden Opportunity APPOINTMENT NOTICE//- JOINING FEE DEPOSIT TODAY 08:00 P.M. असफल उम्मीदवारों को नौकरी का मौका 25/02/2023 को दिए जाएंगे, नियुक्ति पत्र /जॉइनिंग आर्डर. हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को मुख्य कार्यालय शिमला में ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी/ जॉइनिंग फीस जमा करने की आज अंतिम तिथि. आउटसोर्सिंग एजेंसी ने आज 8:00 P.M बजे तक निर्धारित की है . ऐसे उम्मीदवार जो किनहीं कारणवश सिक्योरिटी/ जोइनिंग शुल्क जमा नहीं करवा पाए हैं, वह आज दिनांक 20/02/2023 को आज रात 8:00 P.M बजे तक अपनी सिक्योरिटी /जॉइनिंग फीस भेज सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में असफल रहे हैं, उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखाओं /कार्यालयों हेतु (फॉर्म सेल एग्जीक्यूटिव एजेंट) उम्मीदवारों के अपने गृह जिला में नियुक्त करने जा रही है. जिनका कार्य हिमाचल सरकार के रोजगार कार्यालयों, बुक विक्रेता केंद्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई केंद्र), कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान, ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज, नगर परिषद, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी , संबंधित जिला के बल्लभ डिग्री कॉलेज से ही रहेगा. (FSEA) का ड्यूटी टाइम सुबह 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 5:00 P.M बजे तक ही रहेगा. यह सूचना केवल नियुक्त/ चयनित उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है. यह पद अनुबंध (Contract Basis) आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद रेगुलर किया जाएगा. यहां स्पष्ट बता दें कि आउटसोर्सिंग एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखाओं /कार्यालय हेतु यह भर्ती करने जा रही है. (FSEA) फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट की ट्रेनिंग प्रक्रिया (8) माह तक चलेगी. जिनका कार्य कंट्रोलिंग ऑफिस शिमला से ही रहेगा. जिसमें आउटसोर्सिंग एजेंसी के आवेदन पत्र (Application Form) विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन वितरित किए जाते हैं. यहां जमा करें जोइनिंग शुल्क:-नियुक्त/ चयनित उम्मीदवार आज दिनांक 20/02/2023 को शाम 08:00 P.M बजे तक जॉइनिंग फीस/ सिक्योरिटी फीस 4770/- (Four Thousand Seven Hundred Seventy Ruppes) //-(GST ACT RULES)//-, रुपए जमा करें. उम्मीदवार यहां जमा करें जॉइनिंग शुल्क:- PNB पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अकाउंट नंबर:- 7490000100020807. (अविनाश). IFSC CODE//- आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा सुंदरनगर जिला -मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, या गूगल पे/ पेटीएम नंबर 98164-37434 और क्यूआर कोड (QR CODE) स्कैन कर भी अपना जॉइनिंग/ सिक्योरिटी शुल्क भेज सकते हैं. जोइनिंग शुल्क/ सिक्योरिटी शुल्क सक्सेस (Successfully) होने पर उम्मीदवार स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अवश्य भेजें. इसके उपरांत ही जॉइनिंग आर्डर जारी किए जाएंगे. यहां स्पष्ट बता दें कि यह सिक्योरिटी शुल्क/ जॉइनिंग शुल्क नॉन रिफंडेबल रहेगा. उसके उपरांत ही 25/02/2023 को उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर / जॉइनिंग ऑर्डर सुबह 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 03:00 P.M बजे तक उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. यह नियुक्ति/ जॉइनिंग उम्मीदवारों के अपने ही गृह जिला में रहेगी. (FSEA) पोस्ट/ पद पर तैनात उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सैलरी ग्रेड पे- 13,500/-GP रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा , जो कि प्रशिक्षण/ ट्रेनिंग टाइम में उम्मीदवारों द्वारा (200) आवेदन फॉर्म सेल करने पर आधारित रहेगा. इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे. इसके अलावा आई कार्ड, ,यूनिफॉर्म ,जनरल प्रोविडेंट फंड, प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस, महंगाई भत्ता ,इंसेंटिव, प्रमोशन, बोनस हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के पॉलिसी एक्ट के तहत अलग से दिए जाएंगे, जो की मासिक तौर पर 20,560/-GP रुपए ग्रेड- पे तक मिलेगा. भविष्य में हिमाचल सरकार द्वारा नई पॉलिसी एक्ट (Policy Act) के तहत इन्हें रेगुलर भी किया जा सकता है. हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार की वैकल्पिक अवकाश की सुविधा मिलेगी . चुने गए F.S.E.A (फॉर्म सेल एग्जीक्यूटिव एजेंट) का ड्यूटी टाइम सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक ही रहेगा. नियुक्त किए गए (FSEA) उम्मीदवारों की सूचना संबंधित रोजगार कार्यालयों/ श्रम निरीक्षक कार्यालय एवं ऑडिट विभाग शिमला को प्रेषित कर दी जाएगी. सभी चयनित (फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट) की जोइनिंग तिथि 23 मार्च 2023 को अपने गृह जिला में सुबह 10:00 A.M बजे सुनिश्चित की गई है. सभी नियुक्त /चयनित उम्मीदवारों का कार्य हाजरी/रोजमंचा (Head Office) मुख्य कार्यालय शिमला से ही रहेगा. सभी उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, (उम्मीदवार का अपराधिक मुकदमा दर्ज ना हो), यहां बता दें, कि उम्मीदवार को नियुक्ति /जॉइनिंग के बाद एजेंसी को उम्मीदवार का अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है, तो उसे (Immigiate Effect) तुरंत प्रभाव से नौकरी से निष्कासित कर दिया जाएगा. यह अधिकार एजेंसी के पास सुरक्षित है) , पुलिस अधीक्षक/ लोकल पुलिस स्टेशन फोन नंबर, (7) Seven पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र , एवं उम्मीदवारों का पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता होना अनिवार्य है, खाता संख्या/ अकाउंट नंबर , आईएफएससी कोड सहित आज ही हमें एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर भेजना सुनिश्चित करें. जिसमें प्रतिमाह कर्मचारियों का मासिक वेतनमान दिया जाएगा. (F.S.E.A) फॉर्म सेल एग्जीक्यूटिव एजेंट को हिमाचल सरकार पॉलिसी एक्ट के तहत वेतन दिया जाएगा. भविष्य में इन्हें रेगुलर भी किया जा सकता है. महत्वपूर्ण सूचना:- सभी उम्मीदवार आज दिनांक 20/02/2023 को शाम 08:00 P.M बजे तक अपनी जॉइनिंग फीस/ सिक्योरिटी फीस जमा करें, उसके उपरांत फीस जमा करने की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी. इस सूचना की मुख्य कार्यालय शिमला से अधिकारिक पुष्टि की गई है. By Order Vinit Sharma, General Manager, Secretary, HPUSSAL Ltd, Shimla H.P -171002.