बिग ब्रेकिंग-अब उत्तराखण्ड आने वाले लोगों के लिए कोविड रिपोर्ट की कोई जरूरत नही। सरकार ने दी ये बड़ी छूट।

by | Jul 20, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि अब उत्तराखण्ड आने वालों के लिए कोविड जाँच रिपोर्ट की कोई जरूरत नही रही। जी हाँ। बिल्कुल। अब बिना कोविड नेगेटिव जाँच रिपोर्ट के कोई भी व्यक्ति उत्तराखण्ड आ सकता है लेकिन इसके लिए एक अनिवार्य शर्त रखी गयी है कि यदि आपको कोविड वेक्सीनेशन के दो टीके लग चुके हैं तो आप आसानी से उत्तराखण्ड में प्रवेश कर सकते हैं। राज्य सरकार ने ऐसे लोगों के लिए राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके पर्यटक अब बिना किसी रिपोर्ट के उत्तराखंड में एंट्री कर सकते हैं। हालांकि सरकार की ओर से ये भी साफ किया गया है कि सभी यात्रियों को राज्य में लागू किए गए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क पहनने, हाथ को बार-बार धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।आपको बता दें कि पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, ‘कोविड की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इस जंग को जीतने के लिए टीकाकरण ही महत्वपूर्ण हथियार है। ज्यादा से ज्यादा लोग जब वैक्सीनेट हो जाएंगे तो हर्ड इम्यूनिटी हासिल हो जाएगी और फिर कोविड को मात दी जा सकती है। ऐसे में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके दूसरे राज्यों के पर्यटक बिना कोरोना जांच के उत्तराखंड आ सकते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख प्रदेश भर में पर्यटन गतिविधियों को शुरू किया गया है।’’दरअसल पर्यटन गतिविधियों को बढाने के लिए राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से राज्य में पर्यटक कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।