उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि भाजपा के कुछ नेता आपस मे ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
जिससे प्रदेश भाजपा अपने आप को असहज महसूस कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा ने ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनिता ममगाई समेत पार्टी के तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश ड्राफ्ट जारी पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने ये नोटिस भेजे हैं। उन्होंने तीनों नेताओं से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है।आरोप है कि ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाई और ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती ने एक-दूसरे के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी की। इससे पार्टी को असहज होना पड़ा। इसी तरह पार्टी ने पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुकेश रावत पर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि तीनों नेताओं को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है। आपको बता दें पौडी जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत लगातार अपनी ही पार्टी के विधायक मुकेश कोली पर कमीशनखोरी तक के आरोप लगाते रहे हैं। ऐसे में अब पार्टी ने उन्हें भी कारण बताओ नोटिस भेजा है।