बिग ब्रेकिंग-पहाड़ो के इस गरीब बेटे ने देश दुनिया मे उत्तराखण्ड का नाम कर दिया रोशन। पढिये खास खबर।

by | Aug 31, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पहाड़ो से निकलकर युवा आज अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं।

जी हाँ। टिहरी गढ़वाल के एक कुक के बेटे ने एशियन यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। टिहरी के रोहित चमोली ने जब ये मुकाम हासिल किया तो घरवाले खुशी से झूम उठे। आपको बता दें कि महज 16 साल के रोहित के इस मुकाम पर उसके पिता जयप्रकाश कहते हैं कि मेरे बेटे की वजह से मुझे भी एक पहचान मिली है। टिहरी के नयागांव के रहने वाले रोहित ने हाल ही में दसवी पास की है। आपको बता दें कि 48 किलोवर्ग में खेलते हुए रोहित ने मंगोलिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर गोल्ड जीता है। आपको बता दें कि एक गरीब परिवार से निकलकर आज रोहित ने पूरे देश दुनिया मे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनकी कठिन मेहनत और वर्कआउट है।