उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक सगे भतीजे ने अपनी विधवा चाची को अपनी हवस का शिकार बनाया है वहीं उसके बैंक खाते से रुपये भी लूट लिए हैं। जी हाँ। ये मामला सामने आया है काशीपुर के कुंडेश्वरी इलाके से , इस मामले में महिला ने सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत दर्ज की है जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने युवक के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल 2016 में महिला के पति की मौत हो गयी थी जिसके बाद उसका भतीजा उससे सहानुभूति दिखाता रहा औऱ पति के बीमे के रुपये दिलाने में भी मदद करने लगा । इसी दौरान उसने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसका शारिरिक शोषण करने लगा औऱ बाद में उसका एटीएम लेकर उसके खाते से रुपये भी उड़ा लिए। जब महिला ने इस बाबत पूछा तो युवक आगबबूला होकर उसे मारने की धमकी भी देने लगा। महिला द्वारा सीएम पोर्टल में शिकायत के बाद युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 , 376 औऱ 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है औऱ जांच शुरू कर दी है।