

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर देहरादून से आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते यहाँ मालदेवता – सहस्रधारा लिंक रोड क़ई मीटर तक नदी में समा गया है।
वहीं दो वाहनों के भी बहने की सूचना मिल रही है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से हो रही जमकर बारिश के कारण देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही।

सड़को के टूटने औऱ धँसने की भी खबरे लगातार आ रही हैं। आपको बता दें सूचना मिलते ही रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे औऱ उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
विधायक काऊ ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर शीघ्र इस मार्ग को खोलने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया ।जानकारी के मुताबिक सड़क का एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया है वही नदी यहाँ अपने उफान पर है औऱ बरसात जारी है ऐसे में यहाँ लगातार खतरा बना हुआ है।