उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि भारी बरसात के चलते ऋषिकेश – बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पिछले क़ई घण्टों से बन्द है। शिवपुरी के नजदीक लंबा जाम बीते 18 घण्टों से लगा है ।
बताया जा रहा है कि यहाँ सैकड़ो वाहन फ़ँसे हैं। यहाँ भूखे प्यासे लोग लगातार मदद माँग रहे हैं पर न तो कोई जेसीबी मौके पर पहुंचा है न मार्ग खुलने की दिशा में कोई कार्य हो रहा है। गौचर निवासी अजयकिशोर भंडारी ने बताया कि वो घण्टों से यहाँ फ़ँसे हैं , उन्होंने देर रात सीएम हेल्प लाइन पर भी इस बारे में अवगत करवाया पर मार्ग खुलने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं जबकि ये स्थान ऋषिकेश से महज आठ दस किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं यहाँ बरसात जारी है जिससे पहाड़ी से पथ्थर छिटक कर गिर रहे हैं जिससे गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं वहीं यहां मौजूद लोगों पर भी खतरा बना हुआ है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तोटाघाटी भी जगह जगह पर बाधित है वहीं थानाध्यक्ष देवप्रयाग ने एक अपील जारी करते हुए रात्री के समय आवागमन न करने की अपील की है।