

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि टिहरी गढ़वाल के बढ़ियारगढ़ क्षेत्र के चौरिखाल में एक गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों द्वारा 108 सेवा मंगाई गई , बताया जा रहा है कि जब तक 108 पहुंची तब तक महिला एक नवजात बच्ची को जन्म दे चुकी थी ।
घटना देर रात 11 बजे की है । बताया जा रहा है कि गाँव मे लाइट न होंने के चलते मोबाइल की रोशनी और टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव करवाया गया।
कुछ देर बाद जब फार्मासिस्ट हिमांशु औऱ चालक महेंद्र पहुंचे तो फार्मासिस्ट ने नवजात औऱ प्रसव पीड़िता को आवश्यक दवाइयां दी जिसके बाद महिला को चारपाई में आधा किलोमीटर दूर सड़क तक पहुँचाय्या गया।
उसके बाद एम्बुलेंस महिला को लेकर श्रीनगर बेस हॉस्पिटल के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते मे ही महिला ने 02 औऱ बच्चो को जन्म दे दिया। जिंसके बाद महिला को बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ तीनो नवजात स्वस्थ हैं। परिजनों ने 108 कर्मचारियों की जमकर तारीफ़ की कि उन्होंने समय रहते उनकी मदद की। वहीं 108 सेवा के रजत और सीएमओ टिहरी ने भी इन कर्मचारियों की सराहना की।