उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि सीएम पुष्करसिंह धामी ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
1बिजली के बिलों के फिक्स चार्ज में अगले तीन माह की छूट दी गयी है।
2-बिजली के बिलों में अधिभार में भी तीन माह की छूट दी गयी है।
3- परिवाहन विभाग में सेवायान कर में छ: माह को छूट दी गयी है।
4- परिवहन विभाग में पंजीकरण प्रमाण पत्र के विलंब शुल्क में छ माह की छूट दी गयी है।
5- पर्यावरण मित्रो को मिलेंगी आर्थिक सहायता।
6- पेयजल विभाग में 31 दिसंबर तक एक साथ बिल जमा करने पर विलंब शुल्क न लेने की राहत दी गयी है।