
उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर टिहरी जिले के घनसाली से आ रही है जहाँ सुबह चार बजे बादल फटा है जिसके बाद लोग घरों से सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग गए । जानकारी मिल रही है कि भिलंगना के मेड गाँव मे ये घटना हुई है। एक व्यक्ति के मलबे की चपेट में आने से घायल होने की सूचना है वहीं दर्जनो मकान मलबे की जद में आ चुके हैं। बूढाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश के चलते माँर्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं , क़ई पुस्ते गिर गए हैं व क़ई हेक्टेयर कृषि भूमि बह गई है। प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है वहीं मोबाइल सेवाएं ठप्प चल रही हैं ।

