बिग ब्रेकिंग -देहरादून के इस इलाके में फटा बादल। बारीश ने मचाया तांडव। एसडीआरएफ की टीम ने लोगो को किया रेस्क्यू।

by | Aug 25, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि कल रात भारी बारिश से देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में जहाँ बादल फटा वहीं आईटी पार्क , विजय कॉलोनी औऱ अन्य नाले के किनारे के क्षेत्रों में भारी तबाही मच गयी ।एसडीआरएफ को सूचना मिलते ही टीमें इन अलग अलग जगहों के लिए रवाना हुई। वहीं आईटी पार्क क्षेत्र में स्वास्थ्य प्राधिकरण की बिल्डिंग में कुछ लोगो के फ़ँसे होने की सूचना मिलते ही उन्हें रेस्क्यू किया गया। आपको बता दें कि देहरादून में बारिश का ऐसा तांडव इस क्षेत्र के लोगो ने पहली बार देखा। मौसम विभाग के अनुसार अभी भी बारिश होने की लगातार सम्भावनाये जताई जा रही हैं।