उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें जो है उत्तरकाशी जिले के पुरोला से , जहाँ एक अधिकारी पर एक महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत औऱ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जी हाँ। खबर है पुरोला विकासखंड में मनरेगा में कार्यरत महिला जेई ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला विकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में उसे बुलाया औऱ उसके साथ अश्लील हरकत औऱ छेड़छाड़ की । इस मामले ने महिला जेई ने पुरोला थाने में डीडीओ के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जांच भी शुरू कर दी है। महिला जेई ने बताया कि अधिकारी विमल कुमार ने किसी काम के बहाने उन्हें पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में बुलाया ,वहां पहले से ही मौजूद बीडीओ को विमल कुमार ने बहाने से कमरे से बाहर भेज दिया औऱ उसको अकेली पाकर उसके साथ अश्लीलता करने लगा , ऐसे में वो वहां से किसी से भाग पाई औऱ उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में स्थानीय लोगो ने जल्द अधिकारी की गिरफ्तारी की माँग की है।