उत्तराखण्ड। एक बड़ी ही दुःखद खबर है पर्यटक तीर्थ नगरी ऋषिकेश से है जहाँ सेल्फी का शौक एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गयी । दरअसल यहाँ अपने जीजा के साथ घूमने आया युवक सेल्फी लेते हुए झूला पुल से गंगा नदी में गिर गया जिसके बाद सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। आपको बता दें कि मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर से कुछ लोग मालाकुन्ती में ऋषिकेश घूमने आये थे। एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने अपना नाम विनोद औऱ दोस्त का नाम विक्की बताया । उसने बताया कि सेल्फी लेते हुए साला नदी में गिर गया है। वो बदहवासी की स्थिति में था इसलिए कुछ स्पष्ट नही बता पाया। जब पुलिस बताए हुए स्थान पर पहुंची तो दोनों ही वहाँ मौजूद नहीं थे पर स्थानीय लोगो ने बताया कि नदी में गिरने वाले युवक का जीजा भी नदी में छलांग लगाने वाला था जिसे स्थानीय लोगो ने रोक लिया। वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने जब विनोद को कॉल किया तो उन्होंने बताया कि वो मेरठ पहुंच गए हैं तब से उनका नम्बर भी स्वीच ऑफ़ जा रहा है। Sdrf लगातार युवक को नदी में सर्च कर रही है वहीं पुलिस भी मामले में पूरी जानकारी जुटा रही है।