उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि अब आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जो खबर हम डेली उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं वो बच्चो के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है प्राप्त जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय की नॅशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी ने तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर दी है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी है। इसके मुताबिक अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर अपनी पीक ‘उच्चतम स्तर’ पर होगी।
साथ ही कमेटी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बच्चों और युवाओं के लिए मैडिकल सुविधाओं है। विशेषज्ञों की कमेटी का मानना है कि आधी-अधूरी तैयारी से तीसरी लहर में बच्चों व युवाओं पर बड़ा खतरा बन सकता है।रिपोर्ट के मुताबिक देश में बच्चों के लिए मैडिकल सुविधाओं, वैंटीलेटर, डॉक्टरों, मैडिकल स्टाफ, एंबुलैंस, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चे व युवा कोरोना से संक्रमित होंगे।