दुःखद- पहाडों में हुए इन हादसों में दो की हुई मौत , तीन गम्भीर रूप से हो गए घायल।

by | Aug 23, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी ही दुःखद खबर आपको बता दें कि विभिन्न हादसों में जहाँ दो लोगो की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल भी हुए हैं। दो मामले सीधे चमोली जिले के जोशीमठ से सामने आए हैं जहाँ पालिका बाजार जोशीमठ में सतेंद्र पँवार पुत्र दीवान सिंह निवासी जीरो बैंड अचानक पालिका बाजार की सीढ़ियों से गिर गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया पर मौत हो गयी। वहीं एक अल्टो वाहन जोशीमठ तोली नाला जोड़ने वाली सड़क माँर्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे चांई गाँव के विक्की पँवार औऱ जस्वीर पँवार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही एक घटना मसूरी के पास टिहरी जिले के पाव सड़क पर मसोंन बैंड के पास एक जेसीबी सड़क का पुस्ता गिरने से गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें रमेश कैंतुरा पुत्र चन्द्र सिंह ग्राम पाव 35 वर्ष की मौत हो गयी और चालक संदीप पुत्र राकेश होशियारपुर पंजाब गम्भीर रूप से घायल हो गया।