हादसा- श्रीनगर औऱ रुद्रप्रयाग के बीच बाइक का हुआ एक्सीडेंट ।दो युवक घायल।

by | Aug 22, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग औऱ श्रीनगर के बीच एक बाइक हादसे का शिकार हो गयी है। ।

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जा रहे बाइकसवार सम्राट होटल के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गए। दरअसल सम्राट होटल के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी औऱ दो युवक गहरी खाई में गिर गए।

सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर उनका रेस्क्यू किया और घायल युवकों को श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सुमित बिष्ट 22 वर्ष ग्राम चेनवाडी औऱ दिव्यांशु रावत 22 वर्ष ग्राम बेलनी दोनों ही बाइक पर जा रहे थे कि अचानक ये घटना हो गयी।