उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें । दरअसल ये बड़ी खबर है सीधे केदारनाथ से जहां देवस्थानम बोर्ड के विरोध में पंडा पुरोहितों औऱ हकूकधारियो का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। आज पंडा पुरोहितों द्वारा बोर्ड के विरोध में जब एक सभा का आयोजन किया गया तो भाजपा सरकार को पंडा पुरोहितों ने श्राप भी दिया। जी हाँ। केदारनाथ में पंडा पुरोहितों ने कहा कि हम भाजपा सरकार को श्राप देते हैं कि तुम दुबारा कभी सत्ता मे नही आओगे , तुम्हारा जड़ मूल नाश हो जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके लिए हम हवन भी करेंगे। आपको बता दें कि त्रिवेन्द्र सरकार में बने इस देवस्थानम बोर्ड के बनने के बाद से ही इसका चारो धामो में लगातार विरोध होता रहा है हालांकि त्रिवेन्द्र की कुर्सी जाने के बाद तीरथ सरकार ने भी इस पर पुनर्विचार की बात कही थी औऱ उसके बाद आयी धामी सरकार ने इस पर एक कमेटी बनाकर इसपर पुनर्विचार की बात कहकर , वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर कांत ध्य्यानी को जिम्मेदारी दी है कि वो जल्द सभी पंडा पुरोहितों से इस सम्बंध में बात करके अपनी रिपोर्ट कमेटी को सौंपे। आपको बता दें कि देवस्थानम बोर्ड सरकार की गले क़ई हड्डी बना हुआ है। चुनाव में महज चंद महीने ही शेष हैं ऐसे में देखना यह होगा कि सरकार इसपर जल्द क्या निर्णय लेती है ।