
उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भाजपा के एक विधायक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें विधायक द्वारा एक लड़की के हाथ से माइक छीनकर उस पर गुस्सा दिखाया जा रहा है ।जानकारी के मुताबिक सल्ट विधानसभा क्षेत्र के नए नवेले विधायक महेश जीना 19 अगस्त को स्याल्दे में शहीद दिवस के एक कार्यक्रम में थे उसी दौरान एक लड़की द्वारा मंच पर आकर 2017 से अभी तक गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ न मिल पाने पर विधायक से अपील की जिसपर विधायक चिढ़ गए औऱ सीधे अपने स्थान से खड़े उठकर लड़की के हाथ से मोबाइल छिनने लगे पर लड़की ने मोबाइल थामे रखा और विधायक से गौरा देवी कन्या धन योजना दिलवाने की बात कही। आपको बता दें कि विधायक इस बात से बाद में भी चिढ़े हुए औऱ गुस्से में नजर आए। अब गौर करने वाली बात यह है कि जो विधायक साहब कुछ ही माह पूर्व सल्ट उपचुनाव में वोट के लिए हाथ जोड़े घूम रहे थे आज जब जनता उनसे समस्याओं के समाधान के बारे में कह रही है तो वो उसकी आवाज दबाने के लिए माइक छिनने का काम कर रहे है।