बिग ब्रेकिंग- गढ़वाल के इस क्षेत्र में जब दो महिलाएं लड़ पड़ी तो हो गया खून खराबा। वीडियो वायरल।

by | Aug 20, 2021 | चमोली | 0 comments

https://youtu.be/pXEwCshkt1g

दो महिलाओं की आपसी मारपीट का वीडियो वायरल ।रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें जो खबर है सुदूर पहाड़ो से जहाँ दो महिलाओं में ऐसा झगड़ा हुआ कि नौबत मारपीट तक आ गयी। मामला यहीं नहीं रुका आपस मे लात घूँसे चलने के बाद खून खराबा तक हो गया। जी हाँ। मामला सीधे चमोली जिले के नारयणबगड़ ब्लॉक का है। आपको बता दें कि मामला नारायणबगड़ विकासखंड के लेगुना गांव का है जहाँ दो महिलाओं के आपसी झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नारायणबगड़ विकासखण्ड के राजस्व क्षेत्र पंती अंतर्गत लेगुना गांव में आपसी झगड़े में दो महिलाओं के बीच की कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि एक महिला ने दूसरी महिला के सर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया ,घटना कल शाम की बताई जा रही है जब छुटमुट बात पर दोनों महिलाओं के बीच की कहासुनी का विवाद मारपीट तक पहुंच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं एक दूसरे की पड़ोसी हैं घायल महिला का नाम कमला देवी है। मारपीट का ये वीडियो घायल महिला के पास ही खड़े महिला के बच्चो ने बना लिया वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह महिला से मारपीट कर लहूलुहान किया गया है ।वहीं इस मामले पर राजस्व उपनिरीक्षक पंती अरविंद कुंवर ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए कहा कि पहले भी इन दोनों परिवारों के बीच आपसी झगड़े होते रहे हैं और शांति भंग में इनका चालान किया गया था उन्होंने कहा कि घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है मामले में घायल महिला के बयान लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।