थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिस पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल मौके पर भेजा गया तो ज्ञात हुआ कि एक मैक्स वाहन जो कि चंडीगढ़ से चमोली जा रहा था चालक को अचानक नींद की झपकी आने के कारण अपना नियंत्रण खोने के कारण वाहन डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया
पुलिस टीम द्वारा तत्काल घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया व एक घायल महिला को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया दुर्घटना के बाद रिस्पना आईएसबीटी मोटर मार्ग यातायात हेतु बाधित हो गया था जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल पुलिस लाइन से क्रेन को मंगा कर वाहन को सड़क किनारे किया गया दुर्घटना में सड़क के मध्य लगे हुए मूवेबल डिवाइडर सड़क के दोनों तरफ फैल गए थे जिससे कि दुर्घटना होने की आशंका थी पुलिस टीम द्वारा रात्रि में ही सामूहिक प्रयास कर डिवाइडर को व्यवस्थित कर पुनः सड़क पर लगाया गया व यातायात सुचारु किया गया वहां से गुजर रहे वाहन चालकों द्वारा पुलिस टीम के समर्पण की भरपूर प्रशंसा की गई इस प्रकार पुलिस द्वारा न सिर्फ अपने मानवीय कर्तव्य को पूर्ण किया वरन सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन किया गया।