बिग ब्रेकिंग-देहरादून -आँखों मे मिर्च डालकर ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास करने वाले की जमकर हुई धुनाई।

by | Aug 18, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि देहरादून में एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एक बदमाश ने ज्वेलर्स की आंखों ने मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन लोगो ने उसे धर दबोचा औऱ जमकर उसकी पिटाई कर दी। आपको बता दें कि घटना रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम में मोहिनी ज्वैलर्स शॉप की है जहाँ आंखों में मिर्च डालकर लूट के प्रयास के आरोपी को लोगो ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी फरीद चिलकाना बेहट सहारनपुर का निवासी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया है कि फोर्स को मौके पर भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।