दर्दनाक हमला- पहाडों में यहाँ भालू ने आदमी की नोच ली आँख। हायर सेंटर रेफर।

by | Aug 18, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पहाड़ों में जंगली जानवरों के हमलों से लोग दहशत में हैं। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र से एक ऐसी खबर है कि जिसमे भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी आंख ही नोच ली ।आपको बता दें कि जोशीमठ नगर क्षेत्र के रवि ग्राम वार्ड में 40 वर्षीय रमेश प्रसाद डिमरी पुत्र गोविन्द प्रसाद डिमरी पर भालू ने हमला करके उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया है । भालू का हमला इतना खतरनाक था कि उनकी आंख ही खराब हो गई है।जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद जोशिमठ में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। यह एक सप्ताह के अंदर भालू ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में यह दूसरा मामला है जिसमें एक महिला भी घायल है । इस तरह के हमलों से लोग दहशत में है।वही स्थानीय लोगो ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है । वही वन क्षेतत्राधिकारी चेतना कांडपाल का कहना है कि पेट्रोल पंप के समीप फिजडा लगाने के टीम चले गई है इस जगह पर ही भालू की चहल कदमी दिखाई दे रही है जल्द ही वन विभाग हमलावर भालू को पकड़ने का पूरा प्रयास करेगी।