दुःखद हादसा- उत्तराखण्ड के पहाड़ो में वाहन गिरा खाई में । एक की मौत।

by | Aug 18, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बुरी खबर आपको बता दें जो आ रही है चमोली जिले से जहाँ लांसी मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया है। आपको बता दें यहाँ एक बुलेरो वाहन सँख्या uk 11GA0096 गहरी खाई में गिर गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहन चालक जसपाल सिह पुत्र बचन सिह ग्राम मजोठी की मौके पर ही मौत हो गयी है । बताया जा रहा है कि यह ब्यक्ति पोखरी तहसील मे चालक के पद पर कार्यरत था जो आज अपने घर जा रहा था कि अचानक गाडी के दुर्घटना ग्रस्त होने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । स्थानीय युवाओं औऱ थाना चमोली की सहायता से मृतक को खाई से निकाल दिया गया है।