उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि वीडियो में दिख रहा खतरनाक भूस्खलन का दृश्य सीमांत बॉर्डर इलाके जोशीमठ की नीति वेली का है जहाँ लगातार भूस्खलन होने से बाकी दुनिया से यहाँ का संपर्क कट गया है। आपको बता दें कि विगत 13 अगस्त से जोशीमठ से नीति वेली की ओर मरखुडा में रुक रुककर भूस्खलन जारी है जिससे आवाजाही भी ठप्प है। जिंसके कारण बॉर्डर एरिया के जुमा, तमक, कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कैलाशपुर, मलारी, कोषा, नीति, बाम्पा, मैहरगांव, गमशाली, आदि गांवों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। हालाँकि माँर्ग सुचारू करने के लिए बीआरओ की टीम लगातार काम कर रही है पर भूस्खलन जारी रहने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।