दुःखद हादसा- गढ़वाल में बाइक सवार माँ बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर । माँ की मौत ,बेटा गम्भीर रूप से घायल।

by | Aug 16, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। श्रीनगर गढ़वाल से एक बुरी खबर आपको बता दें कि यहाँ देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया । जिसमें बाइक पर सवार माँ बेटे की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में जहाँ उपचार के दौरान माँ की मौत हो गयी औऱ बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। आपको बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट निवासी सागर जुगरान अपनी माँ रोशनी जुगरान के साथ बाइक पर श्रीकोट से श्रीनगर मार्केट की तरफ जा रहे थे तभी अचानक चौरास पुल के नजदीक रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे एक ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी और ये हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद लोगो ने दोनों को बेस चिकित्सालय पहुँचाय्या जहाँ उपचार के दौरान रोशनी जुगरान उम्र 45 की मौत हो गई जबकि सागर जुगरान का इलाज चल रहा है जोकि गम्भीर रुप से घायल है। आपको बता दें कि पुलिस को सूचना देने के बाद ट्रक चालक राकेश दत्त के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।