

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के काफिले के एन पहले एक पेड़ भरभराकर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौडी जिला प्रभारी सुबोध उनियाल एक कार्यक्रम में शिरकत करने देवप्रयाग मोटर मार्ग से पौड़ी जा रहे थे तभी अचानक देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक अखरोट का पेड़ आ गिरा । जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया साथ ही पौड़ी प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल का काफिला भी 10 मिनट तक जाम में फंसा रहा वहीं, आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया गया ।बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस सूखे अखरोट के पेड़ कक हटाने को लेकर भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था ।