बिग ब्रेकिंग- आरएसएस से जुड़े नेता पर खनन पट्टे के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप।

by | Aug 11, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि आरएसएस जुड़े एक नेता पर ठगी का बड़ा मुकदमा दर्ज हो गया है। आपको बता दें कि देहरादून में खनिज पट्टा संचालन में पार्टनरशीप के नाम पर लोगों से 51 लाख रूपये से अधिक की ठगी के मामले में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने आर.एस.एस. से जुड़े नेता संजय कुमार प्रजापति के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि आरएसएस का यह नेता नगर पालिका डोईवाला से 2018 में अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुका है। दरअसल संजय कुमार ने प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार, व सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ निवासी डोईवाला व राहुल लोधी निवासी विकासनगर से सुद्धोवाला, देहरादून में खनिज पट्टा संचालन में पार्टनरशीप करने पर अधिक लाभ देने के हवाला देते हुए लगभग 51 लाख रूपये से अधिक धनराशि इकठ्ठा कर ली थी औऱ एक एग्रीमेंट बनाया ।लेकिन जब प्रजापति द्वारा किये गए वादे के मुताबिक उन लोगो द्वारा लगाई गई रकम का उन्हें लाभ नही मिला तो शिकायतकर्ताओं ने संजय कुमार प्रजापति द्वारा पट्टा संचालन के लिए बताए गए पते पर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि आरोपी ने जिस काम के नाम पर रकम एकत्रित की थी उससे सम्बन्धित कोई काम चालू नहीं किया गया था। जिसके बाद जब शिकायतकर्ताओं ने आरोपी संजय कुमार प्रजापति से मिलकर मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो पहले वह उनके द्वारा लगाई गई रकम वापस लौटाने का वादा करके लगातार टालता रहा तथा कुछ दिन बाद रकम न लौटाने की बात कही।तथा पचाश लाख के चेक दिए जो बैंक में पैसा ना होने के कारण 05 चेक बाउंस हो गए। इसके अलावा आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को मामले की शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की धमकी मोबाइल पर दी।कोतवाली पुलिस ने प्राप्त शिकायत के अनुसार मामले को डोईवाला पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी संजय कुमार प्रजापति के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 406 व 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।