बिग ब्रेकिंग- वीडियो- पहाड़ो में मौत के मुँह में जा चुके युवक के साथ हुआ बड़ा चमत्कार । देखिये वीडियो क्या हुआ ?

by | Aug 7, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। आजकल बरसात के सीजन में माहौल बहुत ही खतरनाक है । कहीं पहाड़ियों के दरकने की खबर तो कहीं बरसाती नालों में बहने की।

आपका लोकप्रिय डिजिटल चैनल डेली उत्तराखण्ड न्यूज आपको एक ऐसी खबर बता रहा है जहाँ मौत के मुंह मे जा चुके युवक के साथ एक बड़ा ही चमत्कार हुआ है। जी हाँ।

एक बड़ी खबर आपको हम बता रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल का एक युवक बहते हुए नाले को पार करते हुए मौत के मुँह में जाने से बाल बाल बच गया। आपको बताते चले कि दरअसल हुआ यूँ कि टिहरी गढ़वाल के थाना थत्यूड़ में सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी रोड पर बिलोन्दी पुल के पास एक युवक बरसाती नाले में बह गया है। दरअसल सूचना मिली कि यहाँ एक युवक रमेश पुत्र छोटेलाल उम्र 35 वर्ष है व युवक ग्राम थान थाना थत्यूड़ का निवासी है, सड़क से नाला पार करते समय बरसात के कारण आये पानी के तेज बाहाव में बह गया है जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया है। 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी थत्यूड़ भिजवाया गया है। युवक की स्थिति सामान्य है।