देहरादून। खबर देहरादून की एटीएस कॉलोनी से है जहां के निवासी पुनीत अग्रवाल ने कॉलोनी के कुछ लोगो पर असामजिकता फेलाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि बीते सितम्बर माह में पुनीत अग्रवाल ने एटीएस में अपनी भूमि पर पानी की आपूर्ति के लिए बोरिंग करवाने के लिए मशीन लगवाई थी जिसका कुछ लोगो ने अनावश्यक रूप से विरोध किया और मौके पर हंगामा काटकर काम रुकवा दिया। पुनीत अग्रवाल ने बताया कि देहरादून के आरटीओ सुनील शर्मा , डीआरडीओ में कार्यरत संजय रावत और दीपशिखा एसबीआई कर्मचारी ने एटीएस के लोगो को गुमराह करके भड़काना शुरू किया कि जमीन गलत है वहीं पुनीत अग्रवाल ने बताया कि आरडब्ल्यू का सदस्य होने के नाते कॉलोनी का wtsapp ग्रुप बना था जिसमे से भी हमे जबरन हटा दिया गया। आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण में पुनीत अग्रवाल ने बताया कि माननीय न्यालय ने हमारे ही पक्ष में फैसला सुनाया है । अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य किसी को भी ठेस पहुंचाना नही रहा है हमे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है ।