उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि भर्ती घपलों में जमानत मिलने के बाद हाकम जेल से छूटकर बाहर आ गया है।
आपको बता दें कि एसटीएफ ने बीते साल 14 अगस्त को हाकम सिंह निवासी लिवाड़ी मोरी उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया था। उस पर भर्ती घपलों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पर, उसने एक-एक करके सभी मामलों में जमानत पाई। हाकम की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंची थी। वहां से जमानत मिलने के बाद एसटीएफ ने 13 सितंबर को कोर्ट में गैंगस्टर में चार्जशीट फाइल की, जिसमें हाकम का नाम भी था। लेकिन, चार्जशीट फाइल होते ही उसने इस मुकदमे में भी जमानत अर्जी लगा दी। गैंगस्टर कोर्ट से 15 सितंबर को आरोपी की जमानत मंजूर की गई और अब हाकम जेल से बाहर आ गया है।