देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को एक महीना पूरा हो चुका है सीएम यह एक महीना निर्विघ्न रहा जहाँ लगातार 1 महीनों के अंदर बेवजह की बयानबाजी करने से बचते नजर आए तो वहीं उन्होंने युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा समेत समूह ग”की भर्तियों पर आयु सीमा बढ़ाकर जताने का प्रयास किया कि वह युवाओं के नेता है तो वहीं मुख्यमंत्री ने कोविड से जूझ रहे कारोबारियों के लिए आर्थिक पैकेज का भी ऐलान कियायुवा मुख्यमंत्री के सामने चुनौती कड़ी !! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जब 1 महीने पूर्व प्रदेश की कमान सौंपी गई तो उनके सामने पिछली गलतियों को सुधारने ज्यादा बयानबाजी न करने सत्ता विरोधी लहर समेत कई चुनौतियां आगे खड़ी थी लेकिन इन सब चुनौतियों के बीच सबसे बड़ी चुनौती उनकी खुद की पार्टी के दिग्गज नेता थे चाहे वह सतपाल महाराज हो या हरक सिंह रावत इसीलिए युवा सीएम सबसे पहले दिग्गजों से मिलने पहुंचे वहां पहले अपनी चुनौती कम करते दिखाई दिए मुख्यमंत्री पद भार संभालने के साथ ही दिखे एक्शन में!! जहाँ प्रदेश भाजपा पिछले 4 साल मुख्यमंत्री बदलने की फजीहत झेल रही थी पार्टी हाईकमान पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के महिलाओं के खिलाफ बयान कोरोना की बदहाल स्थिति समेत महाकुंभ में महा फर्जीवाड़े से शायद समझ चुकी थी कि प्रदेश में फिर मुख्यमंत्री बदलना जरूरी है लेकिन इस बार सीएम की कमान युवा नेता और कुमाऊँ से आने वाले पुष्कर सिंह धामी के हाथों जब गई तो सभी हैरान रह गए सभी ने राजनीतिक इतिहास खंगालने की कोशिश की हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीति में सक्रिय रहे लेकिन सीएम बनने के बाद सभी इनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि पर नजर डालने लगे ! क्या सिर्फ घोषणाओं से इस बार होगी भाजपा 60 के पार की मंशा पर!!पुष्कर सिंह धामी सत्ता में आते ही जहां लगातार घोषणाओं पर घोषणा एक कर रहे हैं तो वहीं को वित्त जूझ रहे कारोबारियों के लिए पैकेज का ऐलान करने समेत कई घोषणाएं उनके द्वारा की गई है लेकिन प्रदेश की राजनीति में लगातार सुर्खियों में बना भू – कानून लेकर अभी उनकी मंशा कुछ साफ होती नहीं दिख रही है लेकिन देखना दिलचस्प होगा अपनी ही सरकार के पूर्व सीएम द्वारा लाए गए भू कानून बदलने