अजय सिंह होंगे दून के नए एस एस पी
8 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,
देहरादून –IPS नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुंमाऊ से आईजी पी एंड एम।ipS योगेंद्र रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुंमाऊ की मिली जिमेदारी।iPS दलीप कुंवर को डीआईजी अभिसूचना भेजा गयाI IPS प्रहलाद नारायण मीणा को SSP नैनीताल बनाया गया ।ips अजय सिंह को हरिद्वार से देहरादून SSP की मिली जिमेदारी। iPS पंकज भट्ट को नैनीताल एसएसपी से हटा कर सेनानायक 46वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया।iPS प्रमेंद्र डोभाल को एस पी चमोली से हटाकर हरिद्वार का SSP बनाया गया। ips रेखा यादव को एस पी ट्रैफिक हरिद्वार से हटाकर एस पी चमोली बनाया गया।