उत्तराखंड। खबर देहरादून से है जहां कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा सोमवार से अचानक गायब हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून के गुजरोवाली नथुवाला की रहने वाली छात्रा आंचल राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में पढ़ती है लेकिन सोमवार से अचानक कहीं गायब हो गई है जिसके बाद परिजनों ने काफी ढूंढ खोज की लेकिन वो नही मिल पाई है साथ ही पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है । परिजनों ने अपील की है कि जिस किसी को भी दिखे उन्हे 8535017568 नंबर पर संपर्क करें।