दुःखद –उत्तराखड़ का एक और बेटा हुआ शहीद। 2021 में ही हुआ था भर्ती।

by | Sep 11, 2023 | उत्तराखण्ड, देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड। एक बहुत ही दुखद खबर आपको बता दें कि देवभूमि का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया ।

बता दें कि चमोली जिले के नंदानगर घाट के दूरस्थ कनोल गांव निवासी खिलाप सिंह नेगी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ हैं।

आपको बता दें कि खिलाप सिंह 2021 में सेना में भर्ती हुए थे।

छोटी सी उम्र में माँ भारती की रक्षा करते हुए शहीद होना देश और क्षेत्र के लिए गर्व की बात हैं,लेकिन परिवार के लिए यह एक कठिन घड़ी हैं ।