बिग ब्रेकिंग –चारधाम यात्रामार्ग पर पर्यटन विभाग दे रहा निशुल्क ट्रेनिंग। होटल और ढाबा के कर्मचारी सीखेंगे ये गुर।

by | Sep 10, 2023 | उत्तराखण्ड, टिहरी, देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा शानदार पहल की जा रही है। दरअसल चार धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले होटल और ढाबा कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।
उत्तराखंड पर्यटन और THSC के माध्यम से खालसा स्किल एंड प्लेसमेंट सर्विसेस लिमिटेड के द्वारा यह ट्रेनिंग दी जा रही है।


इस ट्रेनिंग में होटल और ढाबा के कर्मचारियों को स्वच्छता, आचार व्यवहार का प्रशिक्षण देकर fsssai का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
पर्यटन की अपर निदेशक और इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी पूनम चंद ने बताया कि पूरे चारधाम यात्रा मार्गो पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा जिसके अंतर्गत 4 हजार लोगो को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है वहीं स्थानीय युवाओं को गाइड का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

वहीं खालसा स्किल एंड प्लेसमेंट सर्विसेस लिमिटेड के सुनील शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बद्री केदार धर्मशाला देवप्रयाग में रविवार से शुरू किया गया है इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष देवप्रयाग कृष्णकांत कोटियाल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की ।

रविवार को देवप्रयाग में हुए कार्यक्रम में देवप्रयाग के सभी ढाबा संचालक एवं अन्य खाद्य कारोबारी खाद्य कार्यबारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम की सराहना भी की गई।