
टिहरी। एक बड़ी खबर आ रही है टिहरी गढ़वाल के चंबा से जहां एक बड़ा हादसा हो गया है।
चंबा में टैक्सी पार्किंग के ऊपर की चट्टान टूटी। नई टिहरी व थाना मार्ग बंद। कई वाहन क्षतिग्रस्त। मकान भी आए खतरे की जद में। एक वाहन में तीन लोगो के दबे होने की खबर है।
चंबा। आपदा का कहर जारी है। कुछ समय पूर्व चंबा के नई रोड पर बनी पार्किंग के ऊपर वाली चट्टान अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी। जिससे नीचे थाने का गेट बंद हो गया और वहां भारी मात्रा में मलबा पसर गया। मलबे से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए और शौचालय भी टूट गया। इससे कई मकान भी खतरे की जद में आ गए। मलबा हटाकर ही पता चल पाएगा कि और क्या-क्या नुकसान हुआ है। देखिए। नुकसान की ताजा तस्वीरें।
