Braking News
उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि गंगोत्री राष्टीय राजमार्ग पर यात्रा बस हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे 35 यात्री सवार थे जहां 7 की मौत हो गई 27 घायल और एक लापता हैं।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर गंगोत्री राष्टीय राजमार्ग पर यात्रा बस हुई दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमे लगभग 35 लोग सवार थे, 12 घायलों को निकालकर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजा गया है.।
सात की मृत्यु होने की सूचना है।
मौके पर DM एवं SP उत्तरकाशी उप जिलाधिकारी पुलिस,एसडीआरएफ एनडीआरफ फायर सर्विस 108 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है Resque जारी है।
हेल्पलाईन नम्बर
:: दिनांक 20.08.2023 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या- UK07PA 8585 में घायल / मृतकों एवं अन्य खोज – बचाव सम्बन्धी कार्यो की जानकारी हेतु 24X7 घंटे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी के निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है
सम्पर्क नम्बर
01374-222722, 222126 (टोल फ्री न0-1077)
मो०- 7500337269