बिग ब्रेकिंग –पहाड़ों में यहां रोडवेज बस सड़क से नीचे लुढ़क गई ।

by | Aug 15, 2023 | उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तरकाशी के सुवाखोली-अलमस-नगुण-भवान राज्य मार्ग पर स्थान मोरियाणा टॉप के समीप रोडवेज बस सड़क से बाहर निकल गयी। गनीमत रही कि बस पेड़ों पर अटक गई। रोडवेज संख्या यूके 07-जीए-3246 सुबह करीब 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए जा रही थी। बस में कुल 21 सवारी थी, जो कि सुरक्षित हैं। 4 से 5 लोगो आई हल्की चोट आई हैं । बता दें कि आयदिन रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार होती हैं इससे सवाल उठता है कि क्या इन वाहनों की चलने से पहले ढंग से चेकिंग नही की जाती ।