रुद्रप्रयाग। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि गौरीकुंड में भूस्खलन की फिर एक और घटना हुई है जिसमें तीन बच्चे मलबे में दब गए हैं जिसमे से दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है जिसको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जिला आपातकालीन प्रचलन केंद्र के अनुसार 9 अगस्त 2023 को सूचना मिली कि गौरिकुंड (गौरी गांव) में तीन बच्चे भूस्खलन की चपेट में आने से दब गए। तीनो को स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया। जहां दो को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया है वहीं एक का उपचार किया जा रहा है l जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बच्चे नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं ।