उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार शाम तीन बजे से अवरुद्ध हो गया है। आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण व्यासी से पांच सौ मीटर ऋषिकेश की तरफ भारी मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया ।
देवाल निवासी हीरा सिंह ने बताया कि हमे अतिआवश्यक कार्य के लिए देहरादून जाना था लेकिन कल से यहीं फंस गए हैं । उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगो ने अपने वाहनों में ही रात गुजारी है वहीं हीरा सिंह ने मार्ग खोलने के लिए समय से मशीने न भेजने का आरोप भी लगाया है।
वहीं विभाग का कहना है कि शीघ्र ही मार्ग को खोल दिया जाएगा ।