उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि अब गढ़वाल के सभी 7 जिलों में नदी नालों के किनारे बने अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया जाएगा।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने साफ तौर पर सभी जिलाधिकारियों को तत्काल नदियों अथवा खतरनाक स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने को कहा है। आयुक्त का साफ कहना है की जीवन से बढ़कर कुछ नही है लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नही होगी।
आपको बता दें कि हाल ही में गौरीकुंड में हुए भूषण हादसे के बाद ऐसे सभी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं जो नदी नालों और गदेरों के किनारे हुए हैं । वर्तमान में रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी से लेकर गौरीकुंड तक यह अभियान चलाया जा रहा है जिस दौरान दर्जनों अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है वहीं अब अन्य जिलों में भी यह अभियान शुरू हो रहा है।