बड़ा हादसा –: केदारघाटी में फटा बादल। दर्जनों लोग दबे। रेस्क्यू अभियान जारी।

by | Aug 4, 2023 | उत्तराखण्ड, देहरादून, रुद्रप्रयाग | 0 comments

रुद्रप्रयाग । एक बड़े हादसे की खबर आपको बता दें कि शुक्रवार रात 11 बजे के करीब केदारघाटी में मूसलाधार बारिश होने से गौरीकुण्ड के पास बह रहे नाले के ऊपर बादल फट गया जिससे नाले के उफान में आने से उसके पास बनी तीन दुकानों को बह गई । जिसमें 19 लोगो की लापता होने की आशंका बनी हुई है ।मलवे में दबे लोगो मे नेपाली मूल के साथ साथ स्थानीय लोग भी है ।

लगातार बारिश व ऊपर से पत्थर गिरने से रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही है । जिसके कारण हताहत होने वालों की संख्या की अभी तक पुष्टि नही हो पा रही है एसडीआरएफ के साथ साथ रुद्रप्रयाग का पुलिस बल भी घटना स्थल पर तैनात हैं ।