उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि शासन ने वित्तीय अनियमितताओ के आरोप में एक नगर पालिका के अध्यक्ष को हटा दिया हैं।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले की नगरपालिका पुरोला के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिन्हे जांच में सही पाया गया जिसके बाद आदेश जारी करते हुए अपर सचिव नवनीत पाण्डे ने लिखा है कि
जिलाधिकारी, उत्तरकाशी की जांच आख्या तथा हरिमोहन नेगी, अध्यक्ष नगर पंचायत पुरोला के लिखित अभिकथन एवं शहरी विकास निदेशालय की आख्या के आलोक में नगर पालिका अधिनियम 1916 (उत्तराखण्ड में यथाप्रवृत्त तथा समय-समय पर यथासशाधित) की धारा-48 ( 2 ) (क) च धारा-18 ( 2 ) (ख) के उपखण्ड (5) (7) (9) (10) 4 अधिनियम की धारा 34 तथा उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 ( यथासंशोधित) के उल्लंघन किये जाने पर हरिमोहन नेगी, अध्यक्ष नगर पंचायत पुरीला उत्तरकाशी को नगर पालिका अधिनियम, 1915 की धारा-48 के सुसंगत प्रावधानों के तहत उनके पद से हटाते हुये नगर पंचायत पुरोला के अध्यक्ष पद को एतद्द्वारा रिक्त घोषित किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। तदनुसार प्रकरण निस्तारित किया जाता है।