
खबर चमोली जिले के पोखरी विकासखंड की ग्रामसभा सुगी से है जहां नजदीक ही रेलवे टनल का काम चल रहा है जिसकी वजह से यहां भवनों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं । आपको बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि सुरंग निर्माण में बिस्फोटो की वजह से अब गांव भी खतरे की जद में आने वाला हैं।
आपको बता दें कि यहां लक्ष्मण सिंह खत्री का मकान खतरे की जद में आ गया है पूरे भवन की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं जिससे परिवार दहशत में आ गया है । ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार विकास की बात कर रही है वहीं दूसरी और इस विकास की वजह से विनाश भी जारी है। अब पीड़ित परिवार ने इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक को सूचना दे दी है वहीं परिवार को अन्यत्र शिफ्ट करने और मुआवजे की मांग भी प्रशासन से की है।

