बिग ब्रेकिंग -चमोली जिले की बेटी ने जीता गोल्ड. पिस्टल शूटिंग मे लगातार बढ़ रही आगे.

by | Jun 18, 2023 | चमोली | 0 comments

चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लाक के गैरसैण रिखोली गांव की कविता ढोंडियाल ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की 50 मीटर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. कविता अभी वर्तमान में आई टी बी पी चण्डीगढ़ में सेवारत है.

स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद कविता ढोडियाल का रविवार को अपने गृह जनपद चमोली के प्रथम द्वार गौचर आगमन पर गौचर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भब्य स्वागत और प्रतीक चिह्न देकर सम्मान और स्वागत किया गया इस दौरान गौचर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार नगर महामंत्री मनोज नेगी नगर महामंत्री महांबीर नेगी, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रजनी लिंगवाल उमराव सिंह नेगी ,जीत सिंह बिष्ट,मदन लाल टमटा, शिवलाल भारती, भजनी बिष्ट, मुन्नी बिष्ट ,उपासना बिष्ट,मंजू खत्री,मुन्नी देबी, सुनीता रावत ,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी, हरीश कुमार, बिनोद कुमार, बिक्रम नेगी, सेवानिवृत इंस्पेक्टर यशपाल सिह सन्तोष कोहली, गजपाल नेगी, गजपाल लाल पुष्कर सगोई कैलाश रावत, जय नेगी आदि स्वागत एव सम्मान समारोह में समलित रहे.